amazon

Wednesday, April 27, 2016

मंत्री जी का सम्मान!

एक मंत्री जी गाँव में किसी सभा को सम्बोधित करने जा रहे थे।

गाँव से पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया। एक्सीडेंट में कुत्ता भी मर गया और कार भी ख़राब हो गयी।

मंत्री जी ने ड्राइवर को गाँव वालों को मदद के लिए बुलाने भेजा।

करीब 2 घंटे बाद जब ड्राइवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थी।

मंत्री जी कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ड्राइवर से पूछा, "तुमने ऐसा क्या किया जो तुम्हारा इतना सम्मान हुआ?"

ड्राइवर: मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि मंत्री जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है, और कुत्ता मर गया।

No comments:

Post a Comment