amazon

Sunday, May 1, 2016

WhatsApp के मिज़ाज़!

इस WhatsApp के चक्कर में पूरा दिमाग सटक गया है।

एक Second में मिजाज शायराना हो जायेगा।

अगले ही Second में देश भक्ति जाग जायगी।

उसके फौरन बाद सनी को देख के रोमांटिक हो जायेगा ।

अचानक कोई ज्ञानी आ के ज्ञान दे देगा।

फिर कोई होशियार कहीं से बीवी के ऊपर कोई joke post कर के terror दे देगा।

मनुष्य का इतनी तेजी से हृदय परिवर्तन साला इतिहास में कभी ना हुआ होगा।

और सबसे बड़ा दिमाग का दहीबड़ा तब होता है जब कोई क्विज ले के आता है।

No comments:

Post a Comment