amazon

Wednesday, April 13, 2016

कुत्तों को जलेबी!

शहर में एक सेठ जी के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ गया। सब कुछ देखने के बाद इनकम टैक्स अधिकारी बोला, "सेठ जी सब कुछ ठीक है लेकिन आप ने एक कुत्ता जलेबी खाता बनाया है, जिसमे आपने पांच लाख रूपये से अधिक खर्च किये हैं। इसका ब्यौरा देना होगा।"

सेठ बोला, "भाया मेरे पास तो कोई कागज पत्तर न है।"

तब अधिकारी ने कहा, "ठीक है मामला रफा दफा कर लेते हैं। आप दस हजार रुपये दे दो।"

सेठ ने मुनीम को आवाज दी और बोले, "मुनीम जी इनको रूपए दे दो और खाते में लिख देना कि कुत्तों को दस हजार की जलेबी और खिलाई।"

No comments:

Post a Comment