amazon

Monday, April 18, 2016

एक एडमिन का दर्द

एक तो खुद के मोबाइल पे पैसा खर्च करके इन सब को जोड़ो...

फिर इन माँ के लाडलो के नखरे उठाओ.... कि कभी कोई लेफ्ट तो कभी कोई लेफ्ट होने की धमकी दे रहा है... जैसे कि मेरे लड़के की बारात मे आए हों।

कोई कुछ मैसेज करे तो दूसरा बन्दा पहले उसका उल्टा मतलब निकालता है, फिर एडमिन की छाती पे मूंग दलता है कि उसे समझाओ।

कभी कोई नासपीटा.... चुड़ैल की फोटो डाल कर नीचे लिख देता है, "I Love You Admin" जैसे एडमिन न हो गये सबके फूफा हो गए।

और तो और पेपर वालों की, अख़बार वालों की भी जय हो...रोज के रोज यही छापते रहते हैं....एडमिन को होगी जेल! 

सालो... ये भी कोई बात हुई ...जैसे गरीब की लुगाई... सबकी भौजाई! 

सालो.... गंदगी कोई करे... समेटने की ठेकेदारी... एडमिन की!

No comments:

Post a Comment