amazon

Tuesday, April 19, 2016

भलाई का ज़माना नहीं!

एक साहब सुबह ऑफिस जाने के लिए बस में सवार हुए तो कंडक्टर ने सवाल किया, "रात ठीक-ठाक घर पहुंच गए थे?"

आदमी ने बड़ी हैरानी से कंडक्टर की तरफ देखा और पूछा, "क्यों, मुझे क्या हुआ था रात को?"

कंडक्टर ने जवाब दिया, "कल रात आप शराब पीकर टुन्न थे ना इसलिए।"

आदमी: तुम्हें कैसे पता चला? मैंने तो तुम से बात तक नहीं की थी।

कंडक्टर: आप जब बस में बैठे हुए थे तो एक मैडम बस में चढ़ी थीं, जिन्हें आपने उठकर अपनी सीट ऑफर की थी।

आदमी: तो इसमें मैंने क्या गलत किया?

कंडक्टर: अरे उस समय बस में केवल आप दो ही पैसेन्जर थे साहब।

No comments:

Post a Comment