amazon

Friday, May 6, 2016

बेचारा पठान!

पठान को किसी जुर्म में पुलिस पकड़ कर ले गयी।

पुलिस अफसर ने पठान से पूछा, "क्या तुम लिख-पढ़ सकते हो?"

पठान ने उत्तर दिया, "हुजूर, लिख तो सकता हूँ, पर पढ़ नहीं सकता।" 

"अच्छा! कागज पर अपना नाम लिखो।" पुलिस अफसर ने कहा। 

पठान ने कागज उठाकर उस पर टेढ़ी- मेढ़ी लकीरे खींच दी और कागज वापस कर दिया। 

"यह तुमने क्या लिखा है?" झुंझलाकर पुलिस अफसर ने कहा। 

पठान: साहब , मैंने पहले ही कहा था कि मैं लिख सकता हूं, पढ़ नहीं सकता।

No comments:

Post a Comment