amazon

Monday, March 21, 2016

BMW vs Nano

एक ऐसा चुटकुला जो आपको कम से कम 5 मिनट हंसाएगा। ज़रूर पढ़िए...

दो जिगरी दोस्त थे एक के पास एक BMW कार थी और दूसरे के पास Tata Nano!

एक बार रात को Nano वाले दोस्त ने BMW वाले दोस्त को फ़ोन किया और बोला कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है। तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे।

BMW वाले दोस्त ने कहा ठीक है और और वो Nano वाले के पास आया और Nano को अपनी BMW के पीछे बाँध लिया और बोला, "अगर तुम्हें लगे कि मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि मैं धीमे हो जाऊँ।"

और दोनों पेट्रोल पंप की तरफ चल पड़े। चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार से एक Audi निकली तो BMW वाला चिढ़ गया और भूल गया कि वो Nano को बाँध कर चल रहा है।

बस फिर क्या था, BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग गयी। स्पीड 200+ चली गयी। आगे पुलिस का नाका लगा हुआ था लेकिन दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल गए।

तो पुलिस वाले ने अपने ऑफ़िसर को वायरलेस पर संदेश भेजा और सारी घटना बताई। तो ऑफिसर ने पूछा, "गाड़ी कौन-कौन सी थी?"

सिपाही: सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही थी, BMW और Audi, लेकिन वो छोड़ो सर, हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही थी पर एक Nano वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा था।

No comments:

Post a Comment