amazon

Thursday, March 31, 2016

गधे ही शादी करते हैं!

एक पति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और दुखी होकर घर से बाहर निकला और पीछे पीछे उसका बेटा भी उसके साथ आ गया। 

वे दोनों घूमते घूमते एक पार्क में पहुँच गए, दोनों एक बेंच पर बैठ गए, सामने एक गधा घास चर रहा था।

बच्चे ने अपने बाप को पूछा, "पापा ये कौन सा जानवर है?"

बाप ने जवाब दिया, "बेटा ये गधा है।"

उस के साथ में एक गधी भी चर रही थी, बच्चे ने पूछा, "पापा ये कौन है? बाप ने जवाब दिया बेटा ये इस गधे की बीवी है।"

बच्चे ने पूछा, "तो क्या पापा गधे भी शादी करते है?"

बाप बड़े दुखी मन से बोला, "हाँ बेटा, सिर्फ गधे ही शादी करते है।"

No comments:

Post a Comment