नेताओं से भरी एक बस जा रही थी अचानक बस सड़क से नीचे उतरकर खेत में एक पेड़ से जा टकराई। खेत मालिक दौड़ता हुआ आया सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया। कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा पुलिस ने किसान से पूछा कि सारे नेता कहां गए? आदमी ने बताया कि उसने सभी को दफना दिया है पुलिस ने पूछा, सब मर गए थे क्या? आदमी बोला, "नही, कुछ कह रहे थे कि वे नही मरे, पर आप तो जानते ही हैं कि ये नेता झूठ कितना बोलते हैं। अब उनकी बात का विश्वास नहीं किया जा सकता न?" |
whatsapp Best jokes,hindi jokes,SMS,funny picture
Best Whatsapp Status .jokes Ideas, Updates and Quotes - Funny Short Status,funny picture Love Quotes & Sayings, Top Whatsapp Status in Hindi & English.
amazon
Saturday, July 30, 2016
नेताओं का विश्वास!
Monday, May 9, 2016
एक अजीब प्राणी!
दोस्तो आज हम एक अजीब प्राणी के बारे में पढेंगे। इस जीव का नाम है 'बीवी'। यह अक्सर रसोई घर और टीवी के सामने पाई जाती है। इनका पौष्टिक आहार है पति का दिमाग। ये पानी कम खून ज्यादा पीती है। इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है। इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार है 'रोना' और 'इमोशनल ब्लैकमेल' करना। उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की घातक बीमारी हो सकती है। जिसका कोई इलाज़ नहीं। बस इनसे सावधान रहिये। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी। |
पप्पू का प्यार!
दस वर्षीय पप्पू और उसके पड़ोस में रहने वाली नौ-वर्षीय चिंकी को साथ-साथ खेलते हुए यह एहसास हो जाता है कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। पप्पू चिंकी के पिता के पास पहुंच गया, और हिम्मत जुटाकर बोला, "अंकल, मैं और आपकी बेटी चिंकी एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और मैं आपसे शादी के लिए उसका हाथ मांगने आया हूं।" चिंकी के पिता को नन्हे शरारती पप्पू की हरकत बेहद प्यारी लगी, और वह डांटने के बजाए मुस्कुराते हुए उससे से पूछते हैं, "यार, तुम अभी सिर्फ 10 साल के हो, और तुम्हारे पास घर भी नहीं है... तुम और चिंकी रहोगे कहां?" पप्पू तपाक से बोला, "चिंकी के कमरे में, क्योंकि वह मेरे कमरे से बड़ा है, और वहां हम दोनों के लिए ज़्यादा जगह है।" चिंकी के पिता को अब भी पप्पू की इस मासूमियत पर प्यार आता है, और वह फिर पूछते हैं, "ठीक है, लेकिन तुम लोग गुज़ारा कैसे चलाओगे, आखिर इस उम्र में तुम्हें नौकरी तो मिल नहीं सकती?" पप्पू फिर बहुत शांत स्वर में जवाब देता है, "हमारा जेबखर्च है न उसे 50 रुपये प्रति सप्ताह मिलता है, और मुझे 100 रुपये प्रति सप्ताह, इस हिसाब से हम दोनों के लगभग 600 रुपये हर महीने मिल जाता है, जो हमारी ज़रूरतों के लिए काफी रहेगा।" चिंकी के पिता इस बात से भौंचक्के रह जाते हैं, कि पप्पू ने इस विषय पर इतनी गंभीरता से, और इतनी आगे तक सोच रखा है सो, वह सोचने लगते हैं कि ऐसा क्या कहें कि पप्पू को जवाब न सूझे, और उसे इस उम्र में चिंकी से शादी न करने के लिए समझाया जा सके कुछ देर बाद वह फिर मुस्कुराते हुए पप्पू से सवाल करते हैं, "यह बहुत अच्छी बात है बेटे कि तुमने इतनी अच्छी तरह सब प्लान किया हुआ है, लेकिन यह बताओ, कि अगर तुम दोनों के बच्चे हो गए, तो क्या यह जेबखर्च कम नहीं पड़ेगा?" पप्पू ने इस बार भी तपाक से जवाब दिया, "अंकल, हम बेवकूफ नहीं हैं... जब आज तक नहीं होने दिए, तो आगे भी रोक लेंगे।" चिंकी के पापा आज तक कोमा में हैं और घरवालों को इसकी वजह तक |
गलतफहमी!
एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी, "शुक्ला सर की क्लास कौन सी है?" "क्यों पूछ रही हैं?" हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुए पूछा। "अरे वो मेरे बेटे के क्लास टीचर है।" हथौड़ा हिलाते हुए वो औरत उतावलेपन से बोली। चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी, कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये आपको ढूंढ रही है। शुक्ला सर के छक्के छूट गये। वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंचे। प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा और विनय पूर्वक बोला, "कृपया करके आप शांत हो जाईये।" "मै शांत ही हूं।" वो औरत बोली। प्रिंसिपल: आप मुझे बताईये कि बात क्या है? औरत: बात कुछ भी नही हैं। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूं। प्रिंसिपल: लेकिन क्यों? औरत: क्यों, क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है, जिस पर मेरा बेटा बैठता है। क़ल वो स्कूल से तीसरी पेंट फ़ाड़ कर आया है। |
पुलिस और पत्नी में समानताऐं:
1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी। 2. इनसे बनाकर रखना मजबूरी है। 3. इनका पता नहीं कब बिगङ जाऐं। 4. अगर ये प्यार से बात करे तो अलर्ट हो जाऐं। 5. दोंनों ही खतरनाक धमकी देते हैं। 6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 7. ये पहला हिसाब याद रखते हैं। 8. अपने राज कभी नहीं खोलते। 9. इनको जबरदस्ती तारीफ चाहिए। 10. इनसे पंगा लेना खतरनाक साबित हो सकता है। 11. विरोध मौका देखकर करते हैं। 12. सुन भले ही लें आपकी लेकिन करेंगे मन की ही। 13. ये दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। 14. प्यार में लेकर भी वार करते हैं। 15. दोंनों ही रौब से काम लेते हैं। 16. अपना राज इन्हें बताना खतरनाक साबित हो सकता है। 17. इनकी नजर जेब पर ही |
कुदरत का करिश्मा!
कुदरत ने औरत को हसींन बनाया। खूबसूरती दी। चाँद सा चेहरा दिया। हिरणी सी आँखें दी। मोरनी जैसी चाल दी। रेशम से बाल दिए। कोयल जैसी मीठी आवाज़ दी। फूल सी मासूमियत दी। गुलाब से होंठ दिए। शहद सी मिठास दी। प्यार भरा दिल दिया। और फिर.... फिर क्या हुआ जानते हो? एक ज़ुबान दी। और सब सत्यानाश हो गया। हर वक़्त टर्र, टर्र, टर्र। |
जन्मदिन का तोहफ़ा!
क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है? आईये जानते हैं: तोहफे में घड़ी दी। बीवी: समय देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी की थी। तोहफे में गहने दिए। बीवी: फालतू पैसों की बर्बादी करी... पुरानी डिजाइन के है। वैसे भी मैं कौन सा कुछ पहन पाती हूँ, आखिरी बार तो तुम्हारी बहन की शादी में 2 महीने पहले पहने थे। तोहफे में मोबाइल दिया। बीवी: मेरे पास तो पहले से है, और वैसे भी तुम्हारे वाला ज्यादा अच्छा है। मैं: ठीक है, तो मैं बदल कर मेरे जैसा ला देता हूँ। बीवी: रहने दो, महंगा होगा। वैसे भी मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आते। तोहफे में परफ्यूम दिया। बीवी: ये नहीं नहाने वालों के चोचले हैं... और ये मुझे देकर साबित क्या करना चाहते हो? तोहफे में रेशमी साड़ी दी। बीवी: ये कौन पहनता है आजकल? कभी कभार किसी त्योहार या शादी ब्याह में पहनेंगे फिर रखी रहेगी। तोहफे में सूट दिया। बीवी: फिर पैसों की बर्बादी... इतने सारे सूट पड़े पड़े सड़ रहे हैं। इसको भी रखने का सर दर्द ले आए। तोहफे में फूलों का गुलदस्ता दिया। बीवी: ये फूल पत्ती में क्यों पैसे बहा आए? इससे अच्छे फूल तो बाहर गमले में लगे है। मैं बाहर गमले से फूल ले आया। बीवी: ये क्यों तोड़ दिया? दिखने में कितने अच्छे लगते थे और वैसे भी मैंने इसे कल सुबह की पूजा के लिए छोड़ा था। तोहफे में कुछ नहीं दिया। बीवी: आज क्या दिन है? मैं: सोमवार बीवी: ऊहुँ... तारीख? मैं: 21 अगस्त। बीवी: तो? मैं: तो, हैप्पी बर्थडे। बीवी: बस, मेरा तोहफ़ा कहाँ है? |
Subscribe to:
Posts (Atom)